Uttarakhand : 1238 पदों पर निकली बंपर भर्ती, युवक-युवतियों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा चिकित्सा विभाग में स्टाफ नर्स के 1238 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इससे संबंधित विज्ञापन जारी हो गया है, इसे आप आगे देख सकते हैं। दरअसल लंबे समय से स्टाफ नर्स की भर्ती का इंतजार किया जा रहा था। भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार 14 दिसंबर सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे और 11 जनवरी आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख है। 12 जनवरी तक ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र के आपको प्रिंट आउट प्राप्त करने हैं। 25 जनवरी को ऑनलाइन जांच के बाद रिजेक्ट किए गए आवेदन पत्रों की सूची अपलोड की जाएगी। 30 जनवरी को रिजेक्ट किए गए आवेदनकर्ताओं द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख है। 20 फरवरी को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होंगे। 7 मार्च को स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा होगी।
अभ्यर्थी वेबसाइट www.ubter.in और www.ubtersn.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टाफ नर्स की कुल रिक्तियों की संख्या 1238 है, महिलाओं के लिए सामान्य की 565, अनुसूचित जाति की 170, अनुसूचित जनजाति की 30, अन्य पिछड़ा वर्ग की 119, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 106 पद हैं। पुरुषों के लिए सामान्य में 144 पद, अनुसूचित जाति में 42 पद, अनुसूचित जनजाति में 7 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 295 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 26 पद हैं। देखिए जारी विज्ञापन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)