जम्मू-कश्मीर में शहादत के बीच सफलता भी, 9 मुठभेड़ में 13 आतंकी ढेर
16 Oct. 2021 : जम्मू कश्मीर में विभिन्न जगहों पर चल रहे सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जहां एक ओर भारतीय सेना के जवान शहीद हुए हैं, वहीं सुरक्षा बलों को भी बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया है कि इलाके में आतंकवादियों के द्वारा आम लोगों पर हमला करने की घटनाओं के बाद अब तक हुई 9 मुठभेड़ों में 13 आतंकवादी मारे गए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शनिवार को ही पंपोर में हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर उमर मुस्ताक खांडे और एक अन्य आतंकवादी को ढेर कर दिया। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि श्रीनगर में पिछले 24 घंटे में पांच कुख्यात आतंकवादियों में से तीन को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। कुछ दिनों पहले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों ने आम लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि उसके बाद हुई मुठभेड़ों में अब तक 13 आतंकवादियों को ढेर किया जा चुका है।
हालांकि सबसे चिंता का विषय पुंछ और राजौरी के जंगलों में कुछ आतंकवादियों का छुपे होना है, इसी इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर पिछले एक हफ्ते से अब तक भारतीय सेना के दो जेसीओ सहित 8 जवानों को शहीद कर दिया है, जिसमें एक जेसीओ और दो जवान उत्तराखंड निवासी हैं। पूरे इलाके को घेर कर आतंकियों की खोज की जा रही है, माना जा रहा है कि इस इलाके में छुपे हुए आतंकवादी पाकिस्तानी हो सकते हैं और वो उच्च प्रशिक्षित भी हैं।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)