Skip to Content

Uttarakhand : कई जिलों में तेज बारिश, चंपावत में बही स्कूल बस, सही हो रहा है मौसम पूर्वानुमान

Uttarakhand : कई जिलों में तेज बारिश, चंपावत में बही स्कूल बस, सही हो रहा है मौसम पूर्वानुमान

Closed
by July 19, 2022 News

19 July. 2022. Champawat. उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही हो रहा है, कई जिलों में देर रात और सवेरे से ही तेज बारिश हो रही है, चंपावत जिले में पहाड़ों में तेज बारिश के कारण उफान पर आए एक नाले में स्कूल बस बह गयी, गनीमत रही कि बस में स्कूली बच्चे सवार नहीं थे।

दरअसल चम्पावत जिले के टनकपुर में किरोड़ा बरसाती नाला पहाड़ो में बरसात के चलते उफान पर है। इस उफनते बरसाती नाले में स्कूल बस को चालक ने उतार दिया। पानी के बहाव की तेज गति होने के कारण स्कूल बस बह कर रपटे से नीचे पलट गई। गनीमत रही कि स्कूल बस में चालक व हेल्पर के अलावा स्कूल के बच्चे मौजूद नही थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एमडीएम पब्लिक स्कूल की बस मंगलवार की सुबह टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर से स्कूल के बच्चों को लेने जा रही थी कि किरोड़ा बरसाती नाले के पास स्कूल बस पहुँची तो यह बरसाती नाला अपने उफान पर था।बस चालक को बरसाती नाले में चल रहे पानी की गति का अंदाज़ा नही हुआ, उसने नाला पार करने के प्रयास में बस को नाले में डाल दिया और जैसे ही बस पानी के तेज बहाव में पहुँची तो वह कागज़ की नाव की तरह बहती हुई रपटे से नीचे जाकर पलट गई। बस पलटने से बस का फ्रंट शीशा टूट गया जिसमें से चालक व हेल्पर दोनो बाहर निकल कर आये।बावजूद इसके नाले में पानी का बहाव तेज़ होने के कारण चालक व हेल्पर नाले फँस गये। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं बस बहने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर जेसीबी की मदद से स्कूल बस को बाहर निकाला।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media