हल्द्वानी में घरों तक पाइप से गैस पहुंचने में अब ज्यादा दिन नहीं लगेंगे, एक उच्च स्तरीय बैठक में ये बात आई सामने
7 July. 2023. Haldwani. हल्द्वानी में अब घरों में पाइप के जरिए गैस पहुंचने में बहुत कम समय लगने वाला है, दरअसल हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र की 222 किमी के सापेक्ष 95 किमी में गैस पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह लोनिवि क्षेत्र केे 32.5 किमी के सापेक्ष 18.5 किमी गैस पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया है। यह जानकारी नैनीताल जिलाधिकारी वंदना द्वारा ली गई एक बैठक में सामने आई है।
कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (एचपीसीएल) के अधिकारियों के साथ शहर में बिछाई जा रही गैस पाईप लाईन के कार्यों में अनियमितता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश। बैठक में जिलाधिकारी वंदना ने सीजीएम (एचपीसीएल) केवी श्रीनिवास राजू को निर्देश दिये कि गैस पाईप लाईन हेतु जिन क्षेत्र में कार्य संचालित हो रहे हैं, नियमित अधीनस्थों व ठेकेदारों की मानिटरिंग कर नियमानुसार कार्य किये जाएं।
उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों मे कार्य हो रहा है सम्बन्धित अधिकारी उन क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्य ससमय पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि गैस पाईप लाईन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सडकें, पानी की पाईप लाईनो को तत्काल ठीक कराया जाए तथा जिन स्थानों पर सड़क खुदाई का कार्य किया जाता है उन स्थानों पर साईनेज बोर्ड लगाये जांए, गडडो को तत्काल भरवाया जाए एवं रोड सेफ्टी के नियमों का पालन किया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
उन्होंने कहा यातायात सुचारू की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी, किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए कार्यदायी संस्था उत्तरदायी होगी। जिलाधिकारी ने बैठक में एचपीसीएल के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर कार्यो में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सड़क पर सामग्री ना डाली जाए, जिससे आम जनमानस को आवागमन में परेशानी होती है, इसलिए सामग्री अन्यत्र स्थानों पर डाली जाए, जिससे आवागमन सुचारू बना रहे। उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों को शीघ्र ही हैल्प लाईन नम्बर जारी करने के निर्देश दिये, जिससे आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।
उन्होेने कहा उक्त हैल्प लाईन नम्बरों पर उपस्थित आपेरटर आम जनता की शिकायतों को दर्ज कर समस्याओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें तथा निदान करें। बैठक में सीजीएम केवी श्रीनिवास राजू ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि भविष्य में इस प्रकार की पुर्नरावृत्ति नही होगी। उन्होंने कहा गैस पाईप लाईन बिछाने हेतु जितनी भी कमियां पाई गई है उन्हें तुरन्त ठीक कर लिया जायेगा।
बैठक में एसएसपी पंकज भटट, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक चौधरी,जीएम एचपीसीएल अनिल कुमार, डीजीएम पंकज अग्रवाल के साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)