वरिष्ठ पत्रकार दिनेश काण्डपाल ने सीडीएस बिपिन रावत से भेंट कर अपनी पुस्तक ‘पराक्रम’ की प्रति सौंपी, भारतीय सेना के विभिन्न युद्धों पर आधारित है पुस्तक
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश काण्डपाल ने अपनी पुस्तक ‘पराक्रम’ की प्रति सीडीएस जनरल बिपिन रावत को भेंट की। इस अवसर पर सीडीएस बिपिन रावत ने पुस्तक ‘पराक्रम’ की प्रशांसा की और स्वयं अपने हाथों से एक नोट लिखा जिसमें दिनेश काण्डपाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आने वाले कार्यों को सफलता से आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दीं। ये पुस्तक दिल्ली के साउथ ब्लाक में स्थित सीडीएस दफ्तर में जनरल रावत को भेंट की गई।
दिनेश काण्डपाल मूल रूप से चौखुटिया के निवासी हैं और वर्तमान में टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं। एक भूतपूर्व सैनिक के पुत्र दिनेश काण्डपाल ने 8 साल की गहन रिसर्च के बाद भारतीय सेना द्वारा लड़ी गई 16 लड़ाईयों पर आधारित पुस्तक लिखी है जिसका विमोचन दिल्ली में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में किया गया। इस पुस्तक की मांग इस कदर बढ़ी कि अब इसका अंग्रेजी संस्करण जल्द ही प्रकाशित होने जा रहा है। दिनेश काण्डपाल की ये उपलब्धि पूरे गेवाड़ घाटी ये युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
जनरल बिपिन रावत से बातचीत के दौरान लेखक ने चौखुटिया और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले पूर्व सैनिकों की समस्या से सीडीएस को अवगत कराया। जनरल रावत को बताया गया कि कैसे ईसीएचएस रेफरल के लिए गैंरसैंण से लेकर सल्ट, स्यालदेय, द्वाराहाट और चौखुटिया के लोगों को अल्मोड़ा स्थिति केन्द्र तक जाना पड़ता है। जनरल रावत ने बेहद संवेदनशीलता के साथ भूतपूर्व सैनिकों की इस समस्या के बारे में सुना और भरोसा दिलाया कि जल्द इसका एक प्रभावी हल निकाला जाएगा जिससे की इसका निराकरण किया जा सके। दिनेश काण्डपाल ने जनरल रावत से इस बारे में हुई बात की सूचना भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कैप्टन शेर सिंह नेगी को दे दे दी। कैप्टन नेगी ने इस पर अपार हर्ष जताते हुए इस समस्या को सीडीएस तक पहुंचाने के लिए दिनेश काण्डपाल को धन्यवाद दिया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)