Video-उत्तराखंड के रिटायर्ड कर्नल ने 16 हजार फीट की उंचाई से लगाई छलांग, हवा में पहाड़ी भाषा में दिया संदेश
14 Nov. 2022. Nainital. नैनीताल निवासी और वर्तमान में महाराष्ट्र के पुणे में रह रहे रिटायर्ड कर्नल गिरिजा शंकर मंगली ने 16,000 फीट की ऊंचाई से विमान से छलांग लगाकर 70 साल की उम्र में न सिर्फ एक नए जोश का परिचय दिया है बल्कि उत्तराखंड और भारत का नाम भी रोशन किया है। आगे देखिए वीडियो….
रिटायर्ड कर्नल मुंगेली सेना की पैराशूट रेजीमेंट के रियूनियन में आगरा में शामिल हुए थे, मंगली के साथ अन्य 45 लोगों ने इस मौके पर विमान से छलांग लगाई, इनमें मंगली सबसे ज्यादा उम्र के व्यक्ति थे। इस दौरान मंगली ने अपने परिवार के सदस्यों को उत्तराखंड की पहाड़ी भाषा में एक संदेश भी दिया। आगे देखिए पूरा वीडियो….
मंगली का हवाई जहाज से छलांग लगाने का यह वीडियो उत्तराखंड में काफी वायरल हो रहा है, नैनीताल में लोग उनके इस साहस को सलाम कर रहे हैं। 70 साल की उम्र में विमान से पैरा जंप करना बहुत कठिन काम है। जिसे नैनीताल निवासी रिटायर्ड कर्नल मंगली ने बड़ी आसानी से कर दिखाया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)