धारचूला में भयंकर बवाल, नेपाल की ओर से भारतीय मजदूरों पर पत्थरबाजी, कुछ घायल
04 Nov. 2022. Dharchula. पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में रविवार को भारी बवाल हो गया यहां काली नदी पर भारत की ओर सिंचाई विभाग की ओर से तटबंध निर्माण का कार्य किया जा रहा है नेपाल की ओर से यहां कार्य कर रहे हैं मजदूरों पर खूब पत्थरबाजी की गई इसमें एक मजदूर भी घायल हो गया
बाद में एसएसबी और नेपाली पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे, नेपाल की पुलिस की ओर से अपने इलाके में लोगों को नियंत्रण में रखने की बात कही गई, बाद में नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने भारत और नेपाल की सीमा पर बने झूला पुल के नेपाल की ओर वाले दरवाजे को बंद कर दिया और उस पर ताला लगा दिया, इसके बाद झूला पुल पर भारत और नेपाल के बीच आवागमन करने वालों की काफी भीड़ लग गई, नेपाल की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया, इस दौरान नेपाल गए हुए एक भारतीय कर्मचारी को भी चोट आई है।
इस संबंध में संयुक्त मजिस्ट्रेट और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नेपाल के संबंधित जिले के अधिकारियों से बातचीत भी की, पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और नेपाल के संबंधित जिले के प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक भी इस संबंध में होने वाली है।
नेपाल में माओवादी पार्टियां, लिपुलेख और काला पानी जैसे इलाकों को भारत के साथ विवादित करार देने की कोशिश कर रही हैं, वहीं हाल ही में हुए नेपाल में आम चुनाव में नेपाली कांग्रेस को मिल रही बढ़त को देखते हुए भी नेपाली माओवादी पार्टियों के कार्यकर्ता हताशा में आ गए हैं। ऐसे में नेपाली माओवादी पार्टियों के राजनीतिक कार्यकर्ता लोगों को आगे कर दोनों देशों के बीच में बवाल पैदा करने की कोशिश करते हुए देखे गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)