उत्तराखंड के युवक की विदेश में मौत, माता-पिता की सरकार से अपील, शव लाने में मदद करें
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक युवक की विदेश में मौत हो गई है, युवक मर्चेंट नेवी में काम करता था, युवक की कंपनी की ओर से बताया गया है कि 14 अगस्त को युवक की किडनी फेल हो जाने के कारण मलेशिया में उसकी मौत हो गई, इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।परिवार वालों ने स्थानीय सांसद के जरिए सरकार से उनके पुत्र के शव को जल्दी से जल्दी भारत लाने में मदद की मांग की है।
दरअसल नैनीताल के भीमताल के रहने वाले 21 वर्षीय हिमांशु पलासिया मर्चेंट नेवी में काम करता है, 14 अगस्त को हिमांशु की कंपनी की ओर से उसके परिवार को एक फोन आया, जिसमें बताया गया है कि हिमांशु की किडनी फेल हो जाने के कारण मलेशिया में उसकी मौत हो गई है। हिमांशु के परिवार की ओर से बताया गया है कि 14 अगस्त को मौत हो जाने के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर मोर्चरी में रखा गया है। हिमांशु की कंपनी शव को भारत भिजवाना चाहती है लेकिन कोविड-19 के कारण शव को भारत लाने में देरी हो रही है।
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय को एक पत्र भी लिखा है, बताया जा रहा है कि हिमांशु 2019 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था, उसके बाद उसकी तैनाती मलेशिया में की गई थी। हिमांशु की कंपनी की ओर से बताया गया है कि हिमांशु की तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, किडनी फेल हो जाने के कारण हिमांशु की मौत हो गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)