Skip to Content

मन की बात : उत्तराखंड के सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया पीएम मोदी ने, और क्या कहा देखिये

मन की बात : उत्तराखंड के सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया पीएम मोदी ने, और क्या कहा देखिये

Closed
by June 27, 2021 News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड का जिक्र किया, प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारती जी एक शिक्षक हैं और उन्होंने अपने कार्यों से लोगों को भी शिक्षा दी है। पीएम मोदी ने बताया कि भारती उभयखाल में चाल-खाल तकनीक से पानी का संरक्षण करते हैं, उनके परिश्रम से इस इलाके में आज जल की कोई कमी नहीं है, कभी यहां लोग पानी के लिये तरसते थे। आगे देखिये वीडियो….

साथ ही पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में टीकाकरण अभियान की तेज गति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे देश के लिए असाधारण मुकाम बताया। प्रधानमंत्री ने मुफ्त वैक्सीन पर कहा कि 21 जून को vaccine अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त vaccine लगाने का record भी बना दिया और वो भी एक दिन में, इतनी बड़ी संख्या में भारत सरकार की तरफ से मुफ़्त vaccination और वो भी एक दिन में, स्वाभाविक है, इसकी चर्चा भी खूब हुई है। एक साल पहले सबके सामने सवाल था कि vaccine कब आएगी ? आज हम एक दिन में लाखों लोगों को’ Made in India’ vaccine मुफ़्त में लगा रहे हैं और यही तो नए भारत की ताक़त है । और भी कई महत्वपूर्ण बातें पीएम मोदी ने कही देखिये….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media