
Video दिल्ली से टनकपुर आ रही ट्रेन के साथ दुर्घटना, ब्रेक फेल होने से 22 किमी पीछे दौड़ी, देखिए
दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के प्रेशर पाइप फटने से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई, इस वजह से ब्रेक फेल होने से ट्रेन 22 किलोमीटर पीछे की ओर दौड़ी, आगे देखिए वीडियो…..
दरअसल उत्तराखंड के चम्पावत जिले के टनकपुर स्टेशन को दिल्ली से आ रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही टनकपुर पहुंचने वाली थी, कुछ पहले वैक्यूम पाइप फटने से इसके ब्रेक फेल हो गए, ट्रेन ढलान में होने के कारण इसके बाद ट्रेन उलटी दौड़ने लगी। ट्रेन 22 किलोमीटर पीछे तक दौड़ती रही।
ट्रेन को रेलवे कर्मियों की सुधबुध से खटीमा के चकरपुर में पत्थर व लकड़ी के गुटके लगाकर ट्रेन की स्पीड कंट्रोल कर ट्रेन को रोका गया। इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। रेलवे कर्मियों ने बताया कि टनकपुर दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का 22 किलोमीटर पीछे आने का कारण वैक्यूम पाइप फटना है और ब्रेक फेल होने और ढलान होने के कारण ट्रेन उल्टी दौड़ने लगी। आगे देखिए उल्टी दौड़ती ट्रेन का वीडियो….
रिपोर्ट : सुरेंद्र कुमार गुप्ता, कुमाऊं ब्यूरो, खटीमा
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)