उत्तराखंड सहित पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, देशव्यापी टीकाकरण से पहले पूर्वाभ्यास
उत्तराखण्ड में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (Dry Run) राज्य के समस्त 13 जनपदो में आज 8 जनवरी 2021 को आयोजित किया गया। वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (dry Run) प्रत्येक जनपद में 10 स्थानों में कुल 130 चिकित्सा ईकाईयों पर हुआ है। इस पूर्वाभ्यास (Dry Run) में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया। पूर्वाभ्यास ( ड्राईरन) प्रत्येक जनपद के राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा निजी चिकित्सालयों में हुआ।
उत्तराखंड के साथ ही देश भर के कुल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज दूसरे चरण का ड्राई रन आयोजित हुआ। 736 जिलों में पूर्वाभ्यास अभियान की शुरुआत से पहले ड्राई रन पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और कहा कि भारत में 1 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो टीकों को मंजूरी दे दी गई है और टीकाकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मचारियों को पहले टीका लगाया जाएगा। उसके बाद पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिक बलों, सेना के जवानों, निगम कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। 50 वर्ष से अधिक आयु के 27 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा।
उत्तराखंड में पूर्वाभ्यास (dry Run) के बारे में जानकारी देते हुए एन0एच0एम0 मिशन निदेशक/ राज्य नोडल अधिकारी श्रीमति सोनिका ने बताया कि जनपद स्तर पर टीकाकरण के पूर्वाभ्यास (Dry Run) हेतु उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर ली गई थी जिन लोगों को वैक्सीन लगेगी उन्हें एस0एम0एस0 के गाध्यम से सूचना उनके गोबाईल पर भेजी गई और किसी तरह के प्रतिकूल प्रभाव अथवा आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था कर ली गई थी। जनपद स्तर पर पूर्वाभ्यास (Dry Run) के सफल संचालन हेतु सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वह टीकाकरण स्थल पर जाकर व्यवस्था का जायजा लें ताकि पूर्वाभ्यास (Dry Run) में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)