भारत ने MIRV तकनीक से अग्नि -5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया, पीएम मोदी ने मिशन दिव्यास्त्र के लिए वैज्ञानिकों पर गर्व जताया
11 March. 2024. New Delhi. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया। मिशन दिव्यास्त्र नाम का यह उड़ान परीक्षण ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। विभिन्न टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों ने कई पुन: प्रवेश वाहनों को ट्रैक और मॉनिटर किया। मिशन ने डिज़ाइन किए गए मापदंडों को पूरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जटिल मिशन के संचालन में भाग लेने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों की सराहना की, जो मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया “मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण।”
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसे असाधारण सफलता बताते हुए वैज्ञानिकों और पूरी टीम को बधाई दी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)