Uttarakhand चीन ने लिपुलेख सीमा पर अचानक सैनिक बढ़ाए, बटालियन की तैनात, भारत भी बढ़ा रहा तैनाती
उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर यह है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने उत्तराखंड की चीन सीमा से सटे लिपुलेख बॉर्डर पर अपनी एक बटालियन तैनात कर दी है। विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारत-चीन नियंत्रण रेखा पर पीएलए की एक बटालियन ने मोर्चा संभाल लिया है। भारत की ओर से भी यहां पर चीन के बराबर ही तैनाती की जा रही है। आपको बता दें कि भारत की ओर से धारचूला से लिपुलेख तक सड़क बनने के बाद नेपाल ने लिपुलेख को लेकर भारत के साथ विवाद खड़ा किया है, ऐसे में यहां पर चीन के द्वारा एक बटेलिएन की तैनाती संदेह के नजरिए से देखी जा रही है।
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच तनाव अभी बना हुआ है, जहां एक और लद्दाख में तनाव बरकरार है वहीं लिपुलेख सीमा पर भी चीन की ओर से एक बटालियन की तैनाती कर दी गई है। हाल ही में बीआरओ द्वारा धारचूला से लिपुलेख तक सड़क का निर्माण हो जाने के बाद नेपाल ने लिपुलेख, लिंपियाधूरा और कालापानी को अपना इलाका बताकर भारत के साथ विवाद खड़ा कर दिया था, आपको बता दें कि लिपुलेख सीमा पर अभी तक चीन की ओर से कुछ पीएलए के सैनिकों की तैनाती के साथ-साथ चाइनीस कस्टम के कुछ कर्मचारी मौजूद रहते थे, पीएलए की ओर से चीन के तकलाकोट में और दार्चेन में बटालियनें मौजूद थी, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएलए ने चीन के दार्चेन में मौजूद एक बटालियन को अब लिपुलेख सीमा पर भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार चीन की तैनाती को देखते हुए भारत की ओर से भी यहां पर तैनाती और मजबूत की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)