चारधाम यात्रा 2022 मंगलवार से शुरू, देव डोलियों का प्रस्थान जारी, पहले खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
2 May. 2022. रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ(Kedarnath) की पंचमुखी डोली ने आज शीतकालीन स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से धाम के लिए प्रस्थान किया। वेद मंत्रोच्चार व धार्मिक परंपराओं के बीच सोमवार को बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति ने चल विग्रह डोली में विराजमान होकर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए प्रस्थान किया। इससे पूर्व केदारनाथ(Kedarnath) के लिए नियुक्त मुख्य पुजारी टी. गंगाधर लिंग ने बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति को पंचकेदार गद्दीस्थल के गर्भगृह से सभामंडप में विराजमान किया। पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ (Kedarnath) धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 6 मई (शुक्रवार) को प्रातः 6 बजकर 25 मिनट पर श्री केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। वहीं मंगलवार 03 मई को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही 06 मई को भगवान केदारनाथ जी एवं 08 मई को भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट खुलेंगे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार 03 मई को राज्य के चारधामों में से गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट खुलने के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 03 मई को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही 06 मई को भगवान केदारनाथ जी एवं 08 मई को भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है, श्रद्धालुओं का अतिथि देवो भवः की परम्परा के अनुरूप राज्य में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सफल यात्रा की भी मुख्यमंत्री ने कामना की है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)