हरिद्वार में आगामी तीज-त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में कोऑर्डिनेशन बैठक आयोजित, अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बनाने केे निर्देश
1 April. 2023. Haridwar. जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी तीज-त्योहारों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में आयोजित कोआर्डिनेशन बैठक में प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को हर मामले में आपसी सामंजस्य बनाने केे निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सहित पुलिस, अभिसूचना के आला अधिकारी उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)