भारी बारिश के मद्देनजर पीएम मोदी ने उत्तराखंड सीएम को फोन किया, कई विषयों पर विस्तृत जानकारी ली
10 July. 2023. Dehradun. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टेलीफोन पर बात कर प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली, प्रधानमंत्री ने बारिश की स्थिति के साथ-साथ प्रदेश में जानमाल व फसलों की क्षति, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा और कावड़ यात्रा संचालन के बारे में मुख्यमंत्री से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्वीट के माध्यम से बताया कि “आज प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी ने दूरभाष के माध्यम से उत्तराखंड में भारी बारिश के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में जान-माल व फसलों की क्षति, सड़कों की स्थिति, चार धाम यात्रा तथा कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहकर किए जा रहे बचाव कार्यों के बारे में अवगत कराया। प्रधानमंत्री जी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)