उत्तराखंड में घर बैठे बनाएं 5 साल तक के बच्चों के आधार कार्ड, बस आपको करना है ये काम
23 Dec. 2023. Dehradun. देश में हर व्यक्ति का आधार कार्ड काफी जरूरी है और आजकल हर काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका आधार कार्ड घर बैठे ही बन जाएगा, इसके लिए डाक विभाग की ओर से विशेष सेवा शुरू की गई है। अगर आपके घर में भी 5 साल तक के छोटे बच्चे हैं और उनका आधार कार्ड नहीं बना है तो आप डाक विभाग की इस सेवा का उपयोग कर अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
निदेशक डाक विभाग अनुसूया प्रसाद चमोला की ओर से बताया गया है की 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए डाक विभाग की ओर से अब विशेष सेवा शुरू की गई है, जिन भी लोगों को अपने छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाना है डाक विभाग के कर्मचारी उनके घर पर पहुंचकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे। इसके लिए प्रदेश में 80 पोस्ट मास्टरों को प्रशिक्षित किया गया है और प्रदेश के लगभग हर डाकघर में यह सुविधा प्रदान की गई है। यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर डाक विभाग का पोस्ट इन्फो ऐप डाउनलोड करना होगा, इस ऐप में आपको जिस बच्चे का आधार कार्ड बनाना है उस बच्चे की जानकारी डालनी होगी। उसके बाद आपके नजदीकी डाकघर से डाक विभाग का कर्मचारी आपके घर पर आएगा और बच्चों की उंगलियों के निशान और अन्य जानकारियां लेकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)