उत्तराखंड के इस गांव में कभी भी शराब पीकर मत आना, ऐसा करने पर होती है खूब पिटाई
6 July. 2023. Gairsain. उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के पास स्थित एक गांव है भट्टीधार, आजकल यह गांव काफी सुर्खियों में है, गांव के सुर्खियों में आने की वजह है यहां लगे हुए बोर्ड।
यहां गांव में और गांव के आसपास विभिन्न जगहों पर कुछ बोर्ड लगे हुए हैं और इन बोर्ड पर लिखा हुआ है कि यहां शराब पीकर गांव में प्रवेश ना करें अन्यथा कुटान और चुटान की जिम्मेदारी हमारी होगी। दरअसल गांव के सभी लोगों ने फैसला किया है कि इस गांव को नशा मुक्त गांव बनाना है। गांव में करीब 25 परिवार रहते हैं और इन परिवारों में कई बुजुर्ग और युवाओं में शराब पीने की लत लग चुकी थी, इस कारण आए दिन इनके घरों में झगड़ा हो रहा था।
यहां महिला मंगल दल के अध्यक्ष बसंती देवी ने बताया कि गांव के सभी लोगों ने फैसला लिया कि गांव में शराब पीकर कोई नहीं आएगा। इसके बाद जगह-जगह इस तरह के बोर्ड लगाए गए, बसंती देवी ने बताया कि गांव वालों ने एक टीम भी बनाई है, जिसको अगर किसी के शराब पीने की खबर लगती है तो वह टीम मौके पर पहुंचती है और शराबी की ठीक से पिटाई भी करती है।
गांव वालों ने बताया कि इसके बाद गांव के कई युवाओं और बुजुर्गों ने शराब पीना छोड़ दिया है, हालांकि इसके बावजूद भी बाहर से कोई शादी या बरात आने की हालत में बाहर के लोग भी गांव में शराब पीकर आ जाते थे, इसको देखते हुए गांव के बाहर भी बोर्ड लगाए गए हैं और उसमें लिखा गया है कि गांव में शराब पीकर आने वालों की पिटाई होगी। गांव वालों ने बताया कि यहां बोर्ड लगाने से काफी असर पड़ा है, अब गांव में कोई शराब नहीं पीता है और ना ही कोई बाहर से आकर शराब पी हुई हालत में गांव में घुसता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)