खटीमा में दुग्ध मंत्री बहुगुणा ने उधम सिंह नगर डेयरी के रजत जयंती कार्यक्रम में की शिरकत, डेयरी कर्मचारियों से भी की मुलाकात
14 Dec. 2022. Khateema. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा बुधवार को सीमांत क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे। खटीमा के कंजाबाग रोड स्थित उधम सिंह नगर दुग्ध सहकारी संघ के कारखाना परिसर में रजत जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जहां उन्होंने शिरकत की। वही उधमसिंह नगर डेयरी के प्रशासक अधिकारियों व कर्मचारियों को रजत जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश के दुग्ध मंत्री बहुगुणा ने कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार द्वारा दुग्ध डेयरी प्रोत्साहन हेतु पशुपालक,दुग्ध उत्पाद,आंचल डेयरी के प्रमोशन हेतु संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दुग्ध मंत्री बहुगुणा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उधम सिंह नगर दूध डेयरी के रजत जयंती समारोह अवसर पर जहां वह खटीमा पहुंचे हैं वहीं उन्होंने सभी कर्मचारियों ,अधिकारियों व प्रशासक को इस अवसर पर 25 साल सफल रूप से पूर्ण होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
बहुगुणा ने कहा कि सरकार दुग्ध उत्पादन बड़ाने व पशु पालकों के प्रोत्साहन हेतु लगातार कार्य कर रही है। पहली बार भूसे के दाम बढ़ने पर पशुपालकों को राहत देते हुए भूसे पर 50 पर्सेंट की सब्सिडी जहां दी है वही चार पर्सेंट प्रोत्साहन राशि हेतु 22 करोड़ भी रिलीज किए हैं।इसके साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के प्रोत्साहन राशि हेतु रुपए भी सरकार द्वारा एडवांस में बजट को जारी कर दिया गया है ताकि पशुपालकों को किसी भी तरह की दूध उत्पादन में परेशानी ना हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अपने ब्रांड आंचल डेरी को अमूल ,मदर डेयरी के समकक्ष खड़ा करने के साथ उसके प्रमोशन हेतु सरकार काम कर रही है। ताकि उत्तराखंड सरकार के आंचल प्रोडक्ट को जन जन का दुग्ध प्रोडेक्ट बनाया जा सके।वही मंत्री ने डेयरी कर्मचारियों से इस अवसर पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन उनके त्वरित निस्तारण हेतु उन्हे आश्वस्त किया।
Report: Surendra Kumar Gupta, Khateema
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)