Video क्रूरता, केदारनाथ में खच्चर को पिला दी चरस, ताकि वो नशे में ज्यादा यात्री ढो सके
23 June. 2023. Rudraprayag. उत्तराखंड में इस समय चार धाम यात्रा चल रही है और चार धाम यात्रा के तहत मंदिरों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए घोड़े खच्चरों का भी इस्तेमाल हो रहा है, इस सबके बीच केदारनाथ धाम से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें पशुओं के साथ क्रूरता की हद दिख रही है।
दरअसल केदारनाथ धाम में श्रद्धालु या तो पैदल रास्ते से जाते हैं या हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए जाते हैं, पैदल रास्ते से जाने में जिन श्रद्धालुओं को परेशानी होती है उन श्रद्धालुओं के लिए यहां घोड़े खच्चर वाले मौजूद रहते हैं। यह लोग अपने घोड़े खच्चर में बिठाकर श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचाते हैं। 1 दिन में घोड़े खच्चर कई चक्कर लगाते हैं, ऐसे में यह थक भी जाते हैं। इस सबके बीच अपने खच्चर को मंदिर के ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगाने के लिए खच्चर को नशे के सिगरेट पिलाने का एक वीडियो सामने आया है।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 1 खच्चर वाला अपने खच्चर को नशे के सिगरेट पिला रहा है, बताया जा रहा है कि कुछ खच्चर वाले अपने खच्चर को चरस के सिगरेट पिलाते हैं ताकि वह मंदिर के ज्यादा से ज्यादा चक्कर लगा सकें और खच्चर वाले की कमाई बढ़े, देखिए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)