Skip to Content

गैंगस्टर व मारपीट मामले में 5 युवकों को 5 तमंचों व 5 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गैंगस्टर व मारपीट मामले में 5 युवकों को 5 तमंचों व 5 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Closed
by April 6, 2024 News

6 April. 2023. Nainital. SSP NAINITAL के निर्देश पर रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही!

गैंगस्टर व मारपीट मामले में 05 युवकों को 05 तमंचों व 05 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार!

वांछित गैंगस्टर के साथी भी गिरफ्त में, सोशल मीडिया में भी किया था तमंचे का प्रदर्शन!

लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारपीट करने के आरोपी लक्की कश्यप के अपराधों की खुली पोल, गिरफ्तारी के दौरान 01 तमंचा मय जिंदा कारतूस भी  किया बरामद!

लोकसभा चुनाव को भयमुक्त, शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने के दिये गये निर्देश पर रामनगर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों के विरूद्व गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत तथा 02 अन्य साथियों के विरूद्व शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

रामनगर क्षेत्रान्तर्गत *1-चन्दन सागर उम्र-21 वर्ष*  *2-अभियुक्त अंकित उर्फ छोटू उम्र- 19 वर्ष* आदि द्वारा *गैंग बनाकर लगातार आपराधिक गतिविधियों को अंजाम* दे रहे थे। जिससे *आम जनता में दहशत व आतंक का माहौल* बन गया था। उक्त अभियुक्तों की गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गैंगस्टर अधिनियम में कार्यवाही हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए, दिनांक 28.03.24 को दोनों के विरुद्ध 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के उपरान्त क्षे़त्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र भण्डारी के पर्यवेक्षण में  अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तलाश प्रारम्भ कर दिनांक 05.04.24 को 1-चन्दन सागर उर्फ सागर 2- अंकित सिंह उर्फ छोटू को अपने 02 साथियों (आदित्य, भानु प्रताप) के साथ सावल्दे में ढेला पुल के नीचे से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

उक्त चारों के कब्जे से 01-01 अवैध देशी तमंचा मय 01-01 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये तथा उक्त सभी के विरूद्व धारा- 3/25 शस्त्र अधिनियम में कोतवाली रामनगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तारी-
1-चन्दन सागर उम्र-21 वर्ष पुत्र छत्रपाल निवासी शिवलालपुर रियूनिया रामनगर
2-अंकित उर्फ छोटू उम्र- 19 वर्ष पुत्र सुभाष सिंह निवासी लूटाबड़ रामनगर
3-आदित्य सिंह उर्फ मिन्टा उम्र- 19 वर्ष पुत्र राकेश सेनी नि0- ललितपुर हल्दुआ रामनगर
4- भानु प्रताप बिष्ट उर्फ लक्की उम्र- 21 वर्ष, पुत्र जसपाल सिंह बिष्ट नि0- पम्पापुरी रामनगर

बरामदगी-
कुल- 04 अवैध देशी तमंचा, 04 जिन्दा कारतूस

पुलिस टीम में व0उ0नि0 मनोज नयाल,उ0नि0 तारा सिंह राणा,उ0नि0 जोगा सिंह,कानि0 भूपेन्द्र सिंह,का0 संजय कुमार,कानि0 जसवीर सिंह,कानि0 महबूब आलम मौजूद रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media