उत्तराखंड में एक स्कूल में 30 छात्राएं एक साथ बेहोश, करने लगी अजीब-अजीब हरकतें
28 July. 2023. Uttarkashi. उत्तरकाशी जिले के एक राजकीय इंटर कॉलेज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरसल राजकीय इंटर कॉलेज कमद में स्कूली छात्राएं अजीब सा व्यवहार कर रही हैं, यहां क्लास में पढ़ाई करते वक्त एक साथ तीन छात्राएं बेहोश हो गई और अजीब सी हरकतें करने लगी, इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्कूल में दैवीय प्रकोप है, जिसके कारण यह बच्चे ऐसी हरकतें कर रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक गंभीर बीमारी है और इसके लिए स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और चिकित्सकों ने छात्राओं की उनके घर-घर जाकर काउंसलिंग भी शुरू कर दी है।
स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि स्कूल में जब से नयी बिल्डिंग में कक्षाएं संचालित की गयी हैं, तब से लगातार ऐसे मामले बढ़े हैं, जिसके कारण कक्षाएं संचालित करना मुश्किल हो रहा है। वहीं इंटर कॉलेज के अध्यक्ष रतन सिंह नेगी ने सभी प्रधानाध्यापक पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नयी बिल्डिंग तैयार हो गई थी, बिना उद्घाटन व पूजा किए बिना बिल्डिंग में कक्षाएं संचालित की गई। जिससे आए दिन छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके जिम्मेदार स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक हैं। जहां एक ओर स्थानीय लोग इसे किसी भूत-प्रेत या दैवीय प्रकोप बता रहे हैं, वहीं उत्तराखंड में इस तरह के मामले कई स्थानों पर सामने आते रहे हैं, जिसे मास हिस्टीरिया कहा जाता है।
इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी मोर्चा संभाल लिया गया है, स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्थानीय चिकित्सकों ने छात्राओं के घर घर जाकर उनकी काउंसलिंग शुरू कर दी है।
प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ राहुल बिष्ट का कहना है कि इसे मास हिस्टीरिया कहते हैं और इसके लिए उस छात्रा की काउंसलिंग करना बहुत जरूरी है, जिसको सबसे पहले इस तरह के लक्षण आए थे।
उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों में और खासकर ग्रामीण इलाकों में छात्राओं में इस तरह के मामले काफी सामने आए हैं, मानसिक तनाव और इस उम्र में होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों को इसका कारण माना जाता है, सामाजिक ताने-बाने से भी इसका गहरा रिश्ता है और हाल के दिनों में कई जगहों पर मास हिस्टीरिया के मामले सामने आए हैं। यह लक्षण किसी एक छात्रा से शुरू होते हैं और उसके बाद पूरी कक्षा में फैल जाते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)