हल्द्वानी सहित कुमाऊं से दिल्ली के बीच बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, डाइवर्ट किया गया यात्रा मार्ग
25 Nov. 2023. Haldwani. हल्द्वानी और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों से दिल्ली के बीच बस से यात्रा करने वालों को अगले कुछ दिनों यात्रा में कुछ समय ज्यादा लगेगा कुछ बसों में इस यात्रा के लिए अतिरिक्त किराया भी देना होगा दरअसल ऐसा रूट डायवर्जन के कारण हो रहा है।
दरअसल शारदीय गंगा स्नान के कारण गढ़मुक्तेश्वर में अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी, यहां गंगा स्नान के लिए लाखों लोग आते हैं, ऐसे में यहां से गुजरने वाली सड़क पर भारी जाम लग जाता है, इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां से गुजरने वाले यात्री वाहनों का रूट डायवर्ट किया है। हल्द्वानी और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, रोडवेज की सभी बसें इसी मार्ग से गुजरती हैं, जिससे हर रोज हजारों लोग सफर करते हैं।
24 से 29 नवंबर तक गंगा स्नान के कारण होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए अब कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों और हल्द्वानी से दिल्ली की ओर चलने वाली बसों को मेरठ, बिजनौर या बुलंदशहर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इससे एक ओर जहां यात्रा के समय में कुछ बढ़ोतरी होगी, वहीं यात्रियों को अतिरिक्त किराया भी चुकाना होगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी रोडवेज डिपो से दिल्ली के लिए 70 बसें संचालित होती हैं, इन सभी को 24 से 29 नवंबर तक मेरठ, बिजनौर या बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। मेरठ के रास्ते जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों को एक ओर से 50 रुपये, वहीं बुलंदशहर से होकर जाने वाली बसों में यात्रियों को 80 रुपये तक एक ओर का अतिरिक्त भार पड़ेगा। वहीं पर्वतीय मार्गों से आने वाली दिल्ली मार्ग की बसों का किराया 50 से 120 रुपये प्रति व्यक्ति तक अधिक देना पड़ सकता है। इसके अलावा यात्रियों को दो से तीन घंटे अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)