Uttarakhand डम्पिंग जोन के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की बीआरओ, एनएचआईडीसीएल एवं पीडब्ल्यूडी के साथ महत्वपूर्ण बैठक
14 October. 2024. Dehradun. मानसून के दौरान हुए भूस्खलन या राष्ट्रीय राजमार्गो के निर्माण के दौरान उत्सर्जित मलबे के सुव्यवस्थित निस्तारण हेतु मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को डम्पिंग स्थलों हेतु भूमि चिहिन्त कर प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु एक सप्ताह की समयसीमा दी है। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को डम्पिंग स्थलों हेतु राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्राथमिकता से राजस्व भूमि चिहिन्त करने तथा राजस्व भूमि की अनुपलब्धता की दशा में वन भूमि को चिहिन्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएस श्रीमती रतूड़ी ने डम्पिंग से सम्बन्धित एजेंसियों को निर्धारित मक डम्पिंग जोन में ही मलबे के निस्तारण के नियमों को सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियमों की अवहेलना करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल के अधीन विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गो में निर्माण के दौरान उत्सर्जित मलबे के निस्तारण हेतु पूर्व में चिन्हित मक डम्पिंग जोन के संतृप्त होने की दशा में उनके विस्तार की संभावनाओं के अध्ययन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संतृप्त डम्पिंग जोन को कम्प्रेस करने की संभावनाओं पर कार्य करने निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों को चिहिन्त मक डम्पिंग स्थलों पर मलबे के जमा के होने के बाद उसके उपयोग को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे डम्पिंग स्थलों पर ग्रीन पैच विकसित करते हुए बांस के पौधारोपण के निर्देश दिए हैं। सीएस के निर्देशों के अनुसार ऐसे स्थलों पर तेजी से विकसित होने वाले वृक्षों का रोपण किया जाएगा, जो भविष्य में क्रैश बैरियर के रूप में उपयोगी सिद्ध होंगे। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मक डम्पिंग जोन की आवश्यकता के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल को अपनी रिपोर्ट के सम्बन्ध में जिलाधिकारियों के साथ समन्वय तथा सयुंक्त निरीक्षण के निर्देश दिए है। सीएस ने एजेंसियों को डम्पिंग के सम्बन्ध में अगले पांच वर्षाे की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए चिन्हित भूमि के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं, राजस्व विभाग एवं वन विभाग द्वारा जिला स्तर पर मक डम्पिंग हेतु स्थल चयनित किये जाने में जिलाधिकारियों को प्रभावी समन्वय एवं सयुंक्त निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
डम्पिंग से सम्बन्धित उक्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा उत्तराखण्ड में अगले पांच वर्षो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कुल 81.99 हेक्टेयर भूमि की मांग रखी गई है। जिसमें वर्तमान में 55.69 हेक्टेयर भूमि तथा अगले पांच वर्षाें में 26.30 हेक्टेयर भूमि शामिल है।
बैठक में सचिव श्री पंकज कुमार पाण्डेय सहित लोक निर्माण विभाग, बीआरओ, एनएचआईडीसीएल एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, टिहरी मौजूद रहे।
Important meeting of Chief Secretary Smt Radha Raturi with BRO, NHIDCL and PWD regarding dumping zones
For systematic disposal of debris generated during landslides during monsoon or during construction of national highways, Chief Secretary Smt Radha Raturi has given a week’s timeline to all the District Magistrates to identify land for dumping sites and send the proposal to the government. The Chief Secretary has instructed the District Magistrates to identify revenue land on national highways on priority basis for dumping sites and identify forest land in case of non-availability of revenue land. CS Smt. Raturi has instructed the agencies related to dumping to strictly follow the rules of disposal of debris only in the designated dumping zones. She has instructed to take strict action against the agencies violating the rules. The Chief Secretary has directed to study the possibilities of expanding the previously identified muck dumping zones for disposal of muck generated during construction of various national highways under the Public Works Department, BRO and NHIDCL in case they get saturated. She has directed to work on the possibilities of compressing the saturated dumping zones.
Chief Secretary Smt. Radha Raturi has directed the District Magistrates to prepare an action plan for the use of the debris after it is deposited at the identified muck dumping sites. She has directed to develop green patches and plant bamboo saplings at such dumping sites. As per the instructions of the CS, fast growing trees will be planted at such sites, which will prove useful as crash barriers in future.
Chief Secretary Smt. Radha Raturi has directed the Public Works Department, BRO and NHIDCL to coordinate and conduct joint inspection with the District Magistrates regarding their need for muck dumping zones. The CS has directed the agencies to send proposals of identified land keeping in mind the requirements of the next five years regarding dumping. She has directed the District Magistrates to ensure effective coordination and joint inspection in the selection of sites for muck dumping at the district level by the implementing agencies, Revenue Department and Forest Department.
In view of requirements of the next five years in Uttarakhand, the above mentioned agencies related to dumping have demanded a total of 81.99 hectares of land. This includes 55.69 hectares of land at present and 26.30 hectares of land in the next five years.
Secretary Shri Pankaj Kumar Pandey along with officials of Public Works Department, BRO, NHIDCL and other related departments and District Magistrates of Rudraprayag, Chamoli, Uttarkashi, Pithoragarh, Tehri were present in the meeting.
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)