IMD Alert for Uttarakhand, अगले 4 दिन रहें सावधान, बारिश, भूस्खलन, जलभराव और बिजली गिरने की चेतावनी
26 June. 2023. Dehradun. उत्तराखंड राज्य के लिए 29 जून तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है, इसके अनुसार 25 जून को उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल और नैनीताल, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना बताई गई है।
26 जून को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश होने की संभावना है, वहीं राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 27 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है। 28 जून को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है, वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी इस दौरान बारिश होने की संभावना है। 29 जून को राज्य के कुमाऊं इलाके में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इन सभी दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)