Uttarakhand : पीएम मोदी के नाम पर अवैध निर्माण और पेड़ों का कटान, 3 अफसर नपे, कइयों पर जांच
29 April. 2022. Dehradun. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में यहां के अधिकारियों ने खुद ही पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताकर पाखरू रेंज में अवैध तरीके से टाइगर सफारी का निर्माण शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस सफारी के निर्माण के लिए कई अवैध निर्माण भी करवाए गए, साथ ही कई पेड़ों का भी कटान करवाया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय या उत्तराखंड सरकार के स्तर से टाइगर सफारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताने वाला कोई आदेश जारी नहीं हुआ था। इस सिलसिले में तीन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो चुकी है, वहीं कई अन्य अधिकारी अभी जांच के घेरे में हैं।
दरअसल पिछले दिनों कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान का मामला सुर्खियों में आया था। पिछली सरकार में वन मंत्री हरक सिंह के कार्यकाल में हुए इन कार्यों को लेकर जांच भी बिठाई गई थी, इसके बाद अब इस मामले पर कार्रवाई करते हुए 2 आईएफएस अधिकारियों को निलंबित किया गया है, जबकि एक आईएफएस अधिकारी को वन मुख्यालय अटैच किया गया है। जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें निदेशक कॉर्बेट पार्क राहुल कुमार को हॉफ ऑफिस देहरादून में अटैच किया गया है। वहीं जे एस सुहाग को निलंबित किया गया है, किशन चंद को भी सस्पेंड किया गया है।
मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम बिना किसी आदेश के टाइगर सफारी से जोड़ने पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इसका संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं उत्तराखंड शासन स्तर पर भी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के स्थानीय अधिकारियों से टाइगर सफारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताने को लेकर जब स्पष्टीकरण मांगा गया तो कोई उचित जवाब अधिकारियों की तरफ से भी नहीं दिया गया। फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का गलत इस्तेमाल करने पर तीन अधिकारियों पर कार्रवाई हो चुकी है वहीं अन्य अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)