हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं चारधाम यात्रा, तो ये खबर जरूर पढ़ें
5 April. 2023. Dehradun. केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 25 अप्रैल को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। साथ ही बदरीनाथ के कपाट आगामी 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। बता दें कि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवायजरी जारी की है। इस वर्ष की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से संबंधित ऑनलाइन बुकिंग हेतु आई.आर.सी.टी.सी को अधिकृत किया गया है। हेली सेवा बुकिंग हेतु आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in है। पुलिस प्रशासन ने हेली सेवाओं के लिये अन्य किसी वेबसाइट पर पंजीकरण न करने की अपील की है।
इसके साथ ही सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट भी आगामी 20 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। हेमकुंड साहिब प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक में 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)