Uttarakhand पिथौरागढ़ जिले में IB कर्मचारी की कोरोना से मौत, घर वालों ने शव लेने से इंकार किया
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में गुप्तचर विभाग के एक कर्मचारी की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो गई, कर्मचारी की मौत के बाद इलाके में ही उसके गांव में जब खबर दी गई तो घर वालों ने शव को लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रशासन की ओर से पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया।
दरअसल कोतवाली धारचूला में सोमवार 9 बजे प्रभारी निरीक्षक को टेलीफोन से सूचना मिली कि मल्ली बाजार होतियाल बिल्डिंग के कमरे में एक व्यक्ति चित अवस्था में पड़ा है, सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला प्रभात कुमार मय वरिष्ठ उप निरीक्षक हेम चंद्र तिवारी, कांस्टेबल आन सिह, ललित पांगती, कांस्टेबल चालक महिंदर कुमार सरकारी वाहन, मय पीपीई किट, बॉडी बैग के मौके पर पहुंचे, मौके पर जानकारी ली गई तो उस व्यक्ति का नाम राम सिंह धामी पुत्र स्वर्गीय दुर्गा सिंह धामी निवासी खेला, उम्र 58 वर्ष हाल आईबी सेवारत धारचूला के रूप में शिनाख्त की गई ।
मौके पर वर्तमान समय में चल रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति शव के नजदीक नहीं आए तथा परिजन भी शव को उठाने नहीं आए। तत्पश्चात मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक हेमचंद तिवारी व अन्य कर्मचारियों द्वारा पीपीई किट पहनकर उक्त शव को कमरे से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला में लाया गया तथा मृतक की कोरोना संक्रमण की जांच की गई तो मृतक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर मृतक के परिजनों द्वारा भी शव को दाह संस्कार हेतु नहीं लिया गया। तत्पश्चात मृतक के शव का दाह संस्कार कोविड-19 के गाइडलाइंस के अनुसार एसडीआरएफ के माध्यम से किया गया। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद शव का अंतिम संस्कार प्रशासन को ही करना था, परिजनों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मृतक के परिवार के एक दो लोग भी मौजूद थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)