पौड़ी में हुए भीषण बस हादसे में 32 लोगों की मौत, 18 घायल, खत्म हुआ बचाव अभियान
5 Oct. 2022. Kotdwar. Latest Update. पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 32 पहुंच गई है, जबकि इस घटना में 18 लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार शाम को बचाव अभियान बंद कर दिया गया, घटनास्थल से 30 शव निकाले गए हैं, जबकि 20 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, दो घायलों ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया।
Last Update. 11 AM पौड़ी जिले के बीरोंखाल से रिखणीखाल मार्ग पर स्थित सिमणी गांव के नज़दीक एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें लगभग 40 से 50 लोग सवार थे। बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस बस दुर्घटना में 25 लोगों की मौत हो गई है, यह बारात हरिद्वार जिले के लाल ढांग से पौड़ी जिले के कांडा जा रही थी।
स्थानीय प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की ओर से रातभर चलाए गए राहत और बचाव अभियान में 21 लोगों को बचा लिया गया है, रात भर चले राहत और बचाव अभियान में 21 घायलों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ये दुर्घटना मंगलवार शाम लगभग 8:00 बजे की है, जब अंधेरा हो चुका था। धुमाकोट थानाप्रभारी व एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर रात को ही पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, बताया जा रहा है कि शुरुआत में 8-10 घायल लोग किसी तरह से दुर्घटनाग्रस्त बस से निकल कर सड़क पर पहुंचे और उन्होंने मोबाइल के जरिए अपने परिजनों को इस बात की सूचना दी और पुलिस को भी जानकारी दी, अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आई!
मंगलवार रात हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष में पहुंच गए, मुख्यमंत्री यहां से संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए। पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारियों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की। मुख्यमंत्री ने अपने बुधवार के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)