Uttarakhand : बाल दिवस कार्यक्रम से लौट रही स्कूल बस ट्रक से भिड़ी, छात्रा समेत 2 की मौत, कई घायल
14 Nov. 2022. Udham Singh Nagar. उत्तराखंड में स्कूल की बस के साथ एक भीषण हादसा हो गया, बाल दिवस मनाने के लिए किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूली बच्चों की बस एक ट्रक से भिड़ गई, इस हादसे में 1 स्कूली छात्रा और एक बस स्टॉफ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई बच्चे बुरी तरह घायल हैं।
वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर स्कूल टूर करवाने के लिए नानकमत्ता ले जाए गया था, बस में 50 से ज्यादा छात्राएं सवार थीं, नानकमत्ता से वापसी के दौरान सितारगंज में बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस सड़क पर ही पलट गई, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकालना शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
एक छात्रा और एक बस स्टॉफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल छात्राओं को बस से निकालकर स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई, कई घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बच्चों को गंभीर चोट है, उनके हाथ पैर टूट गए हैं, कई बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवार को दो लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच कें भी निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)