उत्तराखंड में कार्यरत हिमाचल के मतदाताओं के लिए 12 नवंबर को अवकाश घोषित, आदेश हुए जारी
10 Nov. 2022. Dehradun. उत्तराखंड की सीमा के अंतर्गत कार्यरत हिमाचल के मतदाताओं के लिए 12 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है, इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि इस संबंध में उत्तराखंड सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उत्तराखंड की सीमा के अंदर कार्यरत हिमाचल के सभी मतदाताओं के लिए 12 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
दरअसल हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, विशेष रुप से उत्तराखंड-हिमाचल सीमा में कई निजी और सरकारी संस्थानों में ऐसे लोग काम करते हैं जो हिमाचल प्रदेश के मतदाता है! ऐसे लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। आदेश में कहा गया है कि ऐसे लोग सरकारी निजी संस्थानों के साथ-साथ किसी भी तरह के दुकानों और दूसरी जगह पर उत्तराखंड की सीमा के अंतर्गत काम करते हैं और हिमाचल के मतदाता हैं तो उनके लिए 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दिन अवकाश घोषित किया गया है, यह अवकाश संवैतनिक होगा। देखिए आदेश…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)