Uttarakhand अब हो जाएगा देवस्थानम बोर्ड पर फैसला, मुख्यमंत्री को उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मिली
28 Nov. 2021, Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार सायं को ऋषिकेश में देवस्थानम बोर्ड के सम्बन्ध में गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कान्त ध्यानी ने भेंट की। उन्होंने बोर्ड के सम्बन्ध में समिति द्वारा तैयार किया गया अन्तिम प्रतिवेदन आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री को सौंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का परीक्षण कर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, सचिव एच.एस.सेमवाल उपस्थित थे।
दरअसल राज्य सरकार की ओर से उत्तराखंड के चार धाम और अन्य मंदिरों में प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख के लिए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया था। लेकिन इस बोर्ड का चार धाम के पंडा पुरोहित और हक हकूक धारी भारी विरोध कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
(अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)