उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अमित शाह के घर बैठक, सोमवार को सभी विधायक विधानसभा में लेंगे शपथ, विधानमंडल दल की बैठक भी बुलाई
20 March 2022. Delhi. उत्तराखंड में सरकार गठन और मुख्यमंत्री पर फैसले को लेकर उत्तराखंड के बीजेपी के नेताओं की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज आदि शामिल हुए। इनके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष, राज्य के संगठन महामंत्री अजय कुमार और प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी भी बैठक में पहुंचे हैं। कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, जनता ने बहुमत दिया है और स्पष्ट जनादेश है। पार्टी आलाकमान सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। सीएम का चेहरा कौन होगा ये तय करना पार्टी को है।
इस बीच निर्णय हुआ है कि प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत कल यानि सोमवार को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे।आपको बता दें कि कल सुबह बंशीधर भगत पहले राजभवन पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और फिर राज्यपाल प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राजभवन में ही शपथ दिलाएंगे। प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत करीब 11:00 बजे विधानसभा पहुंचेंगे, जहां नवनिर्वाचित सभी विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाएंगे।
वहीं सोमवार शाम को देहरादून में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में मुख्यमंत्री पद पर बने हुए सस्पेंस को खत्म कर दिया जाएगा और अगले मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा हट जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)