Uttarakhand यहां हेलीकॉप्टर से पहाड़ में हो रही थी स्मैक की तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
25 Dec. 2023. Chamoli. उत्तराखंड में जहां एक और नशे के खिलाफ पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाई कर रही है, वहीं नशा तस्करों के भी नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक मामला चमोली जिले में आया है, जहां एक नशा तस्कर स्मैक की तस्करी करने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा था।
उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान के दौरान चमोली जिले में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिए चमोली में स्मैक पहुंचा रहा था, पुलिस ने अपनी कार्रवाई में इस तस्कर से 7 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। दरअसल चमोली पुलिस की ओर से अपने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा गया है, इसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि एक स्मैक तस्कर देहरादून से हेलीकॉप्टर के जरिए गौचर तक स्मैक पहुंचाता है और उसके बाद लोकल एजेंट को इसकी बिक्री कर दी जाती है जो नशेड़ियों तक स्मैक को भेजते हैं। पुलिस ने अपनी कार्रवाई में उक्त स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
तस्कर का नाम गौचर निवासी आलोक थपलियाल है, आलोक देहरादून से गौचर तक हेलीकॉप्टर सेवा का सहारा लेकर स्मैक पहुंचाता था और यहां रेलवे कॉलोनी और दूसरी जगह पर मौजूद अपने एजेंट को इसकी बिक्री ऊंचे दामों पर करता था, उसके बाद स्थानीय लोगों को स्मैक बेची जाती थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)