Skip to Content

उत्तराखंड में यहां काफल के चक्कर में मादा भालू को अपनी जान गंवानी पड़ी, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में यहां काफल के चक्कर में मादा भालू को अपनी जान गंवानी पड़ी, पढ़ें पूरी खबर

Closed
by June 1, 2023 News

1 June. 2023. Chamoli. कहते हैं ना लालच बुरी बला होती है और लालच के चक्कर में फंस कर लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, पर चमोली जनपद के ग्राम पंचायत धारकोट में तो लाल-लाल पके हुए काफल खाने के चक्कर में एक मादा भालू को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

दरअसल बीते 30 मई को चमोली जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत धारकोट के मैठापानी तोक में वनविभाग के कर्मचारियों को एक मादा भालू के मरे होने की सूचना मिली।

सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को कब्जे में लेकर रैंज कार्यालय नारायणबगड़ ले आए और 31 मई को पोस्टमार्टम कराने के बाद भालू के शव का वन कर्मियों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर पश्चिमी पिंडर रैंज के वनक्षेत्राधिकारी वीएस परमार ने भालू की मौत के मामले में यह आशंका जताई है कि 4 वर्षीय मादा भालू की काफल के पेड़ से नीचे सड़क पर गिर जाने से मौत हुई होगी क्योंकि मौके पर काफल के पेड़ की टहनी भी टूटी हुई थी।

हम आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों के जंगली क्षेत्रों में होने वाला जंगली फल काफल भालू का काफी पसंदीदा फल है और वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार काफल का स्वाद लेने के चक्कर में काफल के पेड़ पर कमजोर टहनियों पर चढ़ने की वजह से इस भारी-भरकम मादा भालू की पेड़ से गिरकर मौत हुई होगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media