Skip to Content

उत्तराखंड में यहां डीएम को हाथ में दरांती लेकर खुद फसल काटते देख लोग हुए हैरान, पढ़िए क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड में यहां डीएम को हाथ में दरांती लेकर खुद फसल काटते देख लोग हुए हैरान, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Closed
by October 22, 2022 News

22 Oct. 2022. Udham Singh Nagar. गदरपुर में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने शनिवार को मसीत गांव पहुंचकर फसल पर क्रॉप कटिंग प्रयोग किया। इसके लिए डीएम हाथ में दराती लेकर खुद फसल काटने लगे। उन्हें ऐसा करता देख वहां के लोग भी हैरान रह गए।उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़कर काम करने पर ही किसी भी काम की सही स्थिति का पता लगाया जा सकता है। इसलिए आज उन्होंने भी क्रॉप कटिंग पर हाथ आजमाया।

डीएम ने कहा कि काश्तकार अबरार अहमद के खेत नंबर 605 के 10 मीटर के संबाहु त्रिभुज के 43.3 वर्ग मीटर में प्लॉट बनकर उपज की तौल की गई, जिसमे 17.100 kg धान प्राप्त है, जिलाधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है।

कृषक अबरार ने बताया कि पीआर 113 धान की फसल लगाई थी जिसमे नियमानुसार 3 बार खाद लगाने के साथ ही 4बार स्प्रे भी किया गया था। इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मोजूद बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई, खेलकूद गतिविधियों के बारे में जानकारी लेते हुए बच्चों को पढ़ाई तथा खेलकूद के प्रति जागरूक किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से परंपरागत खेती, पशुपालन आदि के विषय में विस्तार चर्चा करते हुए ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने, प्लास्टिक आदि का उपयोग न करने, पराली आदि को न जलाने की सलाह दी।

इस दौरान उपजिलाधिकार राकेश तिवारी, तहसीलदार देवेंदर सिंह बिष्ट, अपर सांख्यिकी अधिकारी पूरन चंद, उत्तम सिंह कानूनगो गरीब सिंह राणा, लेखपाल अरुण चौहान सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media