उत्तराखंड में यहां एसपी के हाथों में अजगर देखकर लोग हो गए हैरान, पढ़िए आखिर क्या है मामला
3 July. 2023. Haridwar. उपरोक्त तस्वीर में आपको उत्तराखंड पुलिस के एक पुलिस अधीक्षक के हाथों में अजगर दिख रहा है, अजगर का एक हिस्सा पुलिस अधीक्षक ने पकड़ा है जबकि दूसरा हिस्सा पुलिस के एक कांस्टेबल ने पकड़ा है। आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है….
दरअसल उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होने के कारण अब कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू होने वाला है, इसको लेकर यहां काफी भीड़ लगती है। हरिद्वार प्रशासन भी कांवरियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हो रहा है। इसी सिलसिले में हरिद्वार में साफ सफाई का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में यहां विष्णु घाट की सफाई के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर सभी लोग हैरान हो गए।
दरअसल हरिद्वार के प्रसिद्ध विष्णु घाट की साफ सफाई हेतु जनपद के कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समेत आम जनता/श्रद्धालुगण का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान अचानक से एक अजगर के सामने आने से सभी में दहशत हो गई। जैसे ही इस स्थान पर अजगर निकला, वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया, यहां पर मौजूद सभी लोग पीछे भागने लगे।
लेकिन इन सबके बीच एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह भीड़ को चीरकर आगे बढ़े और निर्भीकता के साथ न सिर्फ अजगर को पकड़ा बल्कि सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
एस पी देहात की इस निडरता की मौके पर मौजूद सभी लोग हक्के बक्के रह गए और काफी देर तक तालियों की करतल ध्वनि के बीच एसपी देहात का स्वागत किया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)