Uttarakhand यहां पहाड़ के नीचे 2 किमी लंबी टनल हुई आर-पार, सुरंग में लगे वन्दे मातरम् के नारे, इसमें दौड़ेगी रेल
6 January. 2024. Srinagar. उत्तराखंड में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। इस रेलवे लाइन के श्रीनगर शहर के बीच से गुजर रहे हिस्से में आज इंजीनियरों और मजदूरों को बड़ी सफलता मिल गई। यहां बन रही 2 किलोमीटर लंबी मुख्य टनल आर पार हो गई। इस मौके पर इंजीनियरों और मजदूरों में उत्साह देखा गया, इंजीनियरों और मजदूरों ने टनल के अंदर वंदे मातरम के नारे लगाए, इसके साथ ही टनल के अंदर काफी लंबे हिस्से में तिरंगा लगाकर इस मौके को सेलिब्रेट किया।
दरअसल ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल विकास निगम 125 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछा रहा है, इस रेलवे लाइन का बहुत बड़ा हिस्सा पहाड़ों के अंदर टनल से होकर गुजरेगा। पूरी परियोजना के दौरान 16 टनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से 6 टनल पूरी तरह आर पार हो चुकी हैं। कार्यदाई संस्था की ओर से बताया गया है की बची हुई टनल को भी अगले 1 साल में पूरा कर लिया जाएगा।
शनिवार को जिस टनल को आर पार किया गया है, वह कीर्ति नगर और धारी देवी रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी, इस टनल की कुल लंबाई 9 किलोमीटर है जिसमें से करीब 7 किलोमीटर के हिस्से में टनल को पहले ही आर पार किया जा चुका है। जबकि बचे हुए 2 किलोमीटर के हिस्से को शनिवार को आर पार कर दिया गया। यह हिस्सा श्रीनगर शहर के बीच से होकर गुजरेगा। श्रीकोट में आज टनल को आर पार कर दिया गया, इसके बाद वहां मौजूद मजदूर और इंजीनियरों में काफी उत्साह देखा गया। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसमें युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इस रेल लाइन के बन जाने के बाद ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे का सफर शुरू हो जाएगा, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी यह काफी फायदेमंद होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)