15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवा, जानिए कितना होगा किराया
7 October. 2024. Dehradun. जौलीग्रांट हेलीपैड से दो धामों (बदरी और केदार) के लिए अपनी सेवाएं देने वाली हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन आगामी 15 नवंबर से भगवान शिव के निवास स्थान आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए अपनी हेली सेवाएं शुरू करने जा रही है।
इस सेवा को लेकर सरकार और कंपनी के बीच एक एमओयू भी साइन किया गया है। कंपनी ने हवाई सेवा शुरू करने को आदि कैलाश और ओम पर्वत के ऊपर ट्रायल उड़ान पूरी कर ली है। रुद्राक्ष का एमआई 17 डबल इंजन हेलिकॉप्टर 15 नवंबर से 20 श्रद्धालुओं को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए उड़ान भरेगा।
इसके लिए कंपनी ने प्रति श्रद्धालु किराया 66,000 रुपये तय किया है, जिसमें से 26000 रुपये सरकार अनुदान दे रही है। यानि श्रद्धालुओं को कुल 40 हजार रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने पड़ेंगे। कैबिनेट में मंजूरी के बाद रुद्राक्ष के साथ पर्यटन विभाग ने एमओयू भी साइन कर लिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)