चंपावत और उधम सिंह नगर के मैदानी इलाकों में भारी जलभराव, 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया
8 July. 2024. Udham Singh Nagar. खटीमा क्षेत्रान्तर्गत चकरपुर में एसडीआरएफ टीम ने जलभराव क्षेत्र से रेस्क्यू कर लगभग 100 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
ऋषिकेश से बैकअप के तौर पर गई टीम उधमसिंह नगर पहुंच चुकी है, जिनके द्वारा अरविन्दनगर में रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है। चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एसडीआएफ की 05 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। दोनों जनपदों में अभी तक एसडीआरएफ द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर आर्मी व एनडीआरएफ भी पहुंच चुकी है। अब जिनके साथ एसडीआरएफ द्वारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
तहसील गदरपुर के नगरपालिका के वार्ड संख्या 11 के लोगो को जलभराव होने के कारण सुरक्षित स्थल पर विस्थापित किया गया।
ग्राम तुर्कातीसोर में एक परिवार को अत्यधिक जलभराव के कारण अन्यत्र शिफ्ट किया गया ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)