देहरादून, हरिद्वार सहित 4 जिलों में हाई अलर्ट, फिर छोड़ा गया है श्रीनगर डैम से पानी, प्रशासन हुआ सतर्क
18 July. 2023. Dehradun. भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम से एक बार फिर से पानी छोड़ा गया है इसके बाद 4 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जानकारी दी गई है कि श्रीनगर डैम से प्रातः 9:30 बजे 3000 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है जो 10:30 बजे देवप्रयाग, 12:30 बजे ऋषिकेश और 1:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगा ऐसे में 4 जिलों पौड़ी गढ़वाल, टेहरी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार के जिलाधिकारियों को सतर्क किया गया है।
इस अलर्ट के जारी होने के बाद इन चारों जिलों में सतर्कता बरती जा रही है, नदी के किनारे वाले इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, प्रशासन की टीमें किनारे वाले इलाकों में विशेष नजर बनाए हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)