Uttarakhand : फिर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का पूर्वानुमान
19 January 2022. देहरादून- उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट बदल ने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक यानी तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। कोहरे और ठंड को लेकर एक बार फिर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा लगने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होकर हिमालय की ओर से बढ़ रहा है, जिससे उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अगले दो-तीन दिन प्रदेश में कई इलाकों में खासकर पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही इस दौरान तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की जा सकती है। बुधवार से ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।
मौसम विभाग पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जनवरी से उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग ,चमोली , पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है। वहीं 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की अधिक संभावना है। 20 जनवरी और 21 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, बर्फवारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों के कुछ इलाकों विशेषकर हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिले में उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)