उत्तराखंड : बारिश शुरू, 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी
27 June. 2022. Dehradun. राज्य के कई स्थानों पर आज झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया, हालांकि 28 जून से राज्य के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। आज देहरादून चमोली, मसूरी में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली। अगले एक दो दिन में नैनीताल चंपावत, कोटद्वार व पिथौरागढ में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर जताई गई है। अगले 24 घंटों में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, अगले चौबीस घंटे में बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं संग भारी बारिश की संभावना है।
इस बीच उत्तराखंड मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश का 3 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 27 ,28 और 29 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जून के लिए उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो वही 29 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 जून और 29 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)