देहरादून और नैनीताल सहित 4 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन और जलभराव की भी आशंका
5 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदलता रहता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि राज्य के दूसरे हिस्सों में भी इस दौरान बारिश होने की पूरी संभावना जताई गई है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और चमोली जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग का कहना है कि 8 जुलाई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।
देहरादून में लगातार बारिश जारी है। देहरादून अपने बदलते मौसम से जाना जाता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 8 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।
बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है, फिलहाल मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बरसात हुई जिस वजह से जलभराव भी देखने को मिला। वहीं पहाड़ी जिलों में हो रही बरसात के कारण भूस्खलन की आशंका बनी हुई है और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई भी हैं। मैदानी जिलों में बरसात के कारण जलजमाव की समस्या सामने आ रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)