Uttarakhand खराब मौसम के कारण चारधाम यात्रा रोकी, सीएम ने मुख्य सचिव को भारी बारिश के अलर्ट के बीच दिये जरूरी निर्देश, सभी जिलों में सोमवार को स्कूल बंंद
Dehradun, 17 Oct 2021 : उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो भी रही है। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का अनुमान है। इसको देखते हुए बद्रीनाथ को छोड़कर बाकी तीनों धामों की यात्रा को जो जहां है वहीं पर रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मुख्य सचिव को भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जरूरी निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में जिलाअधिकारियों की ओर से सोमवार को स्कूल बंद रखने के आदेश भी दिए गये हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एस एस संधु से फोन पर प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट पर रखा जाए। कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पोंस टाईम कम से कम होना चाहिए। जरूरत होने पर प्रभावितो को तत्काल राहत मिले। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। चार धाम यात्रियों, पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर ली जाए।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)