उत्तराखंड आपदा अपडेट : 28 मौत, 8 लापता, घर और सड़कें क्षतिग्रस्त, PM मोदी ने शोक जताया, जिलावार विवरण देखें
19 Oct. 2021, Dehradun : उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल सोमवार से हुई भारी बारिश के कारण अब तक करीब 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग लापता हैं। अधिकतर घटनाएं सोमवार देर रात और मंगलवार को घटी हैं। सोमवार को पौड़ी और चंपावत जिले में 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं मंगलवार की घटनाओं में विभिन्न जिलों में 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग लापता हैं। पीएम मोदी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि ” उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से मैं व्यथित हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है। मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।” वहीं मुख्यमंत्री धामी देर रात खबर लिखे जाने तक आपदा पीड़ितों से मिल रहे थे। आगे देखिए जिलावार विवरण…..
राज्य में कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, वहीं मकान भी क्षतिग्रस्त हैं। आगे देखिए जिलावार किस जिले में कौन सी घटना घटी और जान-माल का कितना नुकसान हुआ है। जिले में कितनी सड़कें बंद पड़ी हैं। इसमें सोमवार को चंपावत और पौड़ी जिले में मलवा आने के कारण हुई छह लोगों की मौत शामिल नहीं है।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)