पिंडर घाटी में बादल फटने से भारी नुकसान, रुद्रप्रयाग में बारिश से हुए भूस्खलन में दबकर 4 लोगों की मौत
23 August. 2024. Chamoli / Rudraprayag. पिंडर घाटी में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लगातार हो रही बारिश से पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सरस्वती शिशु मंदिर थराली, बेतालेश्वर महादेव मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल, रामलीला मैदान तथा नदी किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी, मलवा, पत्थर भर गया, जिस कारण लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। थराली -देवाल मोटर मार्ग पर स्टेट बैंक के पास सिंचाई विभाग द्वारा 6 माह पूर्व लगाए गए पुस्ते के ढ़ह जाने के कारण सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद हो गई है वहीं भेंकलताल में बादल फटने के कारण प्राणमती नदी उफान पर आने से थराली गाँव देवलग्वाड़, पेनगढ़, सूना को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल तथा थराली गाँव का 200 साल पुराना शिवालय एवं कई हेक्टर कृषि भूमि इसकी चपेट में आने से बह गई।
वहीं रुद्रप्रयाग में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि दिनांक 23/08/2024 को समय 1:20 am पर अत्यधिक बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मलवे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेज दिया गया, जिनके द्बारा मौके पर पहुंच कर मलवे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्बारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाये गये। सभी लोग नेपाल के हैं, जिनमें तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है। जिनके शव को डीडीआरएफ की टीम द्बारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआरएफ के जवान शामिल थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)