Uttarakhand भारत-चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटा, भारी हिमस्खलन, प्रशासन अलर्ट पर, देखिए
30 January. 2023. Chamoli. उत्तराखंड में रविवार से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी हुई है, इस सबके बीच उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा से भारी भूस्खलन की खबर है। भूस्खलन की खबर मिलने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर आ गया है।
सोमवार सवेरे हुई हिमस्खलन की इस घटना का वीडियो उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, हिमस्खलन की घटना चमोली जिले के मलारी में हुई है, यह स्थान भारत चीन-सीमा पर पड़ता है, यहां सेना, अर्धसैनिक बल और बीआरओ के लोग मौजूद हैं। आपदा प्रबंधन विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आया हुआ है। हालांकि अभी तक किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है।
मिरर उत्तराखंड को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सोमवार सवेरे चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के मलारी में एक ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में गिर गया, जिससे यहां भारी अफरातफरी का माहौल मच गया, आगे देखिए वीडियो….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)