उत्तराखंड : अच्छी खबर, आज कोई नया कोरोना मरीज नहीं, 391 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी, देखिए हेल्थ बुलेटिन
उत्तराखंड में कोविड-19 की दृष्टि से आज का दिन अच्छा रहा, राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है, लेकिन राज्य में अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 391 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, वहीं संदिग्ध लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जारी है। राज्य में 42 लोगों में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण मिला है, जिनमें से 11 लोगों का सफल इलाज हो चुका है। आगे देखिए आज का हेल्थ बुलेटिन…. 19 april evening
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 64 हजार के करीब लोग होम कोआरनटीन हैं जबकि दो हजार के करीब लोग विभिन्न संस्थाओं के भवन में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। आगे देखिए रविवार का हेल्थ बुलेटिन….
शुक्रवार और शनिवार को राज्य में 5 लोगों में कोरोनावायरस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ी हुई हैं, वहीं हरिद्वार और नैनीताल जिले में पिछले दो दिनों में नए मामले सामने आने के बाद देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार और नैनीताल जिले को भी रेड जोन में शामिल कर लिया गया है ।आब देखिए रविवार का हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)