उत्तराखंड : एक और कोरोना संक्रमित मिला, मुख्यमंत्री बोले राज्य में महामारी लगभग नियंत्रण में
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है, इस मामले के सामने आने के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है, इसमें से 24 लोगों का इलाज हो चुका है। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिये प्रदेशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम राज्य में कोरोना संक्रमण बढने की दर को काफी कम रखने में सफल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में पहला मरीज 15 मार्च को मिला था, और इसके बाद ही राज्य सरकार ने अपने स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया। माननीय प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू की बात कही और लाकडाउन पूरे देश में लागू किया तब से आज तक एक महीना एक दिन हो गया है। जिस संयम अनुशासन से राज्य वासियों ने सहयोग दिया उसी का परिणाम रहा कि उत्तराखंड आज कोरोना की रोकथाम में देश में तीसरे नंबर पर है । अभी तक 47 पॉजिटिव केस राज्य में आए हैं जिनमें से 24 ठीक हो गए हैं और बहुत जल्द हम कोरोना मुक्त राज्य में शामिल हो जाएंगे। आगे पढ़िए बुधवार को कहां मिला नया मरीज….
ताजा मामला देहरादून का है यहां रविवार को दो जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे, दोनों देहरादून की आजाद कॉलोनी में रह रहे थे, इस कारण पूरी आजाद कॉलोनी को सील कर दिया गया था। सबका परीक्षण करने के बाद पहले दिन दो और दूसरे दिन दो और कोरोनावायरस के मामले मिले थे। बुधवार को यहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण के मामले की पुष्टि हुई है। मरीज को दून अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस तरह से राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है, 24 लोगों का अभी तक सफल इलाज कर दिया गया है। राज्य में संक्रमण के मामले देहरादून हरिद्वार और नैनीताल जिलों में मुख्यतः मिले हैं। इन जिलों में संक्रमित इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, पौड़ी जिले में एक केस आने के बाद अब पूरा जिला कोरोना मुक्त हो चुका है, वहीं अल्मोड़ा में भी एक केस आने के बाद संक्रमण के मामले सामने आने बंद हो गए हैं। देखिए हेल्थ बुलेटिन….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)